रायपुर. कांग्रेस में टिकट बंटवारे की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. स्क्रीनिंग कमेटी पिछले कई दिनों से उम्मीदवारों के नामों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए बैठकें कर रहा है. अपनी सर्वे रिपोर्ट और पीसीसी के भेजे गए नामों के आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी ने रविवार को बैठक के बाद 41 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं. जबकि बाकी 49 सीटों पर दो उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि इसी हफ्ते केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है जिसमें सभी लिस्ट को मिलाकर नाम फाइनल किए जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक दो दिन बाद नामों को अंतिम रुप देने के लिए पीसीसी के नेताओं को दिल्ली बुलाया जा सकता है. इसके बाद पहले चरण की 18 सीटों के साथ दूसरे कई सीटों पर नामों का ऐलान किया जा सकता है. फिलहाल आलाकमान की नज़र इस बात पर है कि बीजेपी अपने नामों का ऐलान कब करता है.
जानकारी के मुताबिक कई सीटों पर चुनाव समिति के नामों के अलावा कुछ नए नाम जोड़े गए हैं. रायपुर की चार सीटों में से तीन में दो या तीन नामों का पैनल है. बताया जा रहा है कि सिर्फ सत्यनारायण शर्मा का नाम सिंगल है. जबकि रायपुर पश्चिम में विकास उपाध्याय के साथ सुबोध हरितवाल का नाम जुड़ गया है. यहां से पीसीसी ने डॉ भगवती साहू का नाम पैनल में रखा था लेकिन उनका नाम हट गया है.
रायपुर दक्षिण में चार नामों में से दो नाम हटा दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक सुभाष शर्मा और ज्ञानेश शर्मा नाम हटा दिया गया है. अब यहां मुकाबला कन्हैया अग्रवाल और एजाज ढेबर के बीच है. रायपुर उत्तर से प्रमोद दुबे का नाम जुड़ने की ख़बर है. यहां से पीसीसी ने तीन नाम भेजे थे- कुलदीप जुनेजा, अजीत कुकरेजा और रमेश वर्ल्यानी.
पीसीसी ने नामों की जो सूची भेजी थी इसमें 20 से ज़्यादा सीटों पर सिंगल नाम थे.