माघ माह की गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी से हो गई है. 19 फरवरी तक रहेगी. आज 13 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी और मंगलवार का दिन है. ऐसे में गुप्त नवरात्रि के कुछ अचूक उपाय से आप अपनी बाधाओं को दूर कर सकते हैं.
मनचाहा जीवनसाथी – मनपसंद जीवनसाथी के साथ शादी में परेशानियां आ रही हैं तो गुप्त नवरात्रि की अष्टमी पर मां दुर्गा को नौ लाल रंग के फूल, एक सिक्का, नारियल लाल कपड़े में बांधकर “ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः” मंत्र का जप करें, फिर देवी को ये अर्पित करें. इससे शीघ्र ही विवाह के योग बनेंगे. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …
विवाह में विलंब – गुप्त नवरात्रि में गुरुवार के दिन मां कात्यायनी का स्मरण कर 11 हल्दी की गांठ चढ़ाएं. देवी को शहदा का भोग लगाएं की पूजा करें. फिर ‘ॐ कात्यायनी महामये महायोगिन्यधीश्वरी। नंद गोप सुतं देहि पतिं में कुरुते नम:।।’ मंत्र का एक माला जाप करें. नवरात्रि के बाद ये हल्दी की गांठ अपने पास रख लें. विवाह संबंधी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक होती है.
शत्रु बाधा – शत्रु हर काम में बाधा डाल रहा है तो गुप्त नवरात्रि में देवी के मंदिर में जाकर घी का दीपक लगाएं और ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे का 11 माला जाप करें. मान्यता है ये मंत्र हर बाधा से व्यक्ति को बचाता है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
लक्ष्मी की कृपा – नवरात्र में जरूरतमंदों और गरीबों को काले तिल दान करें इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपके घर भी धन की वर्षा होगी.
धन लाभ के लिए – हाथ में पैसा नहीं टिक रहा तो गुप्त नवरात्रि में रोजाना सुबह पीपल के पत्ते पर राम लिखें और उस पर कुछ मीठा रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं. इससे धन लाभ होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक