भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
इस मैच में उतरते ही इंग्लैंड के रेड-बॉल कप्तान बेन स्टोक्स अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
दरअसल, यह मैच 32 साल के बेन स्टोक्स के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा।
इस उपलब्धि को हासिल करते ही वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के 16वें क्रिकेटर बनेंगे और विश्व के 74वें टेस्ट क्रिकेटर बन जाएंगे।
बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड के लिए 6251 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.34 रहा है।
बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में 13 शतक और 31 अर्द्धशतक बनाए हैं। वहीं, 197 टेस्ट विकेट भी उनके नाम दर्ज है।
बेन स्टोक्स ने 32.07 की औसत से टेस्ट विकेट लिए हैं, जिसमें 8 बार 4 विकेट और 4 बार 5विकेट शामिल हैं।
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 114 वनडे और 43 टी20 मैच भी खेले हैं। वह इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2019 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुने गए थे।
100वां टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि के हासिल करते ही बेन स्टोक्स सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली जैसे क्रिकेटरों के एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएंगे।