जांस्कर घाटी लद्दाख में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां आप कैंपिंग और ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं. यह 7000 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैली हुई है.
पैंगोंग झील अपनी खूबसूरती के कारण दुनियाभर में मशहूर है. यहां खूबसूरत पौधे, पक्षियों और जानवरों की विभिन्न प्रजातियां देखने को मिलेंगी. यह 12 किलोमीटर लंबा है.
पत्थर साहिब गुरुद्वारा को लेकर मान्यता है कि यहां गुरू नानक जी की छवि है. यह स्थान बहुत ही शुभ माना जाता है. सालभर यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.
नुब्रा घाटी ऊंची पहाडियों से घिरी है. नुब्रा का मतलब फूलों की घाटी होता है. इस घाटी को "लद्दाख के बाग" के नाम से भी जाना जाता है.