रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि आलाकमान टिकटों की घोषणा कभी भी कर सकती है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव के लिए तैयारी पूरी है. कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी नहीं है. पांच साल के दौरान कांग्रेस ने हर मुद्दे पर सराकर को जमकर घेरा. सरकार को कई फैसले वापिस लेने पड़े.
उन्होंने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस जा रही है. जनता का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है. 12 और 20 नवंबर के चुनाव में कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद मिलेगा.
घोषणा पत्र के मसले पर भूपेश ने कहा कि भाजपा इस बार घोषणापत्र की नकल नहीं कर पाएगी. क्योंकि 15 साल में भाजपा जो नहीं कर पाई. वो कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल होगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर निवेशकों को चिटफंड कंपनियों से पैसे वापस दिलाए जाएंगे. अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. इसके अलावा बिजली का बिल हाफ किया जाएगा. किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा.
भूपेश ने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पर फिर हमला किया. उन्होंने कहा कि रमन सिंह की सेहत को छत्तीसगढ़ की सड़कें बर्दाश्त करने लायक नहीं है इसलिए उन्होंने विकास यात्रा के लिए बस बनवाई लेकिन यात्रा हवाई जहाज़ से की.