सैमसंग ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली S सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। सैमसंग ने Galaxy S23FE फोन के दोनों वैरिएंट की कीमत में कटौती की है। फोन 128GB और 256GB वैरिएंट में आता है. प्राइस कट के अलावा सैमसंग इस फोन पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर भी दे रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE Exynos 2200 चिप से लैस है जिससे कन्फर्म हो जाता है की फोन बढ़िया परफॉरम करेगा. चलिए डिटेल में जानते हैं कि फोन की कितनी गिरी कीमत और कितने में अब आप इसे खरीद पाएंगे.
Galaxy S23FE नई कीमत
Samsung Galaxy S23FE की लॉन्चिंग के समय शुरुआती कीमत 64,999 रुपये थी. अब इस हैंडसेट की कीमत में कटौती कर दी है. फ्लैट प्राइस कट के साथ इस हैंडसेट पर डिस्काउंट भी मिल रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.Samsung Galaxy S23FE दो वेरिएंट में आता है, जो 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट है. दोनों ही वेरिएंट पर 5,000 रुपये का फ्लैट प्राइस कट किया है. यह डिस्काउंट सभी कलर ऑप्शन पर उपलब्ध होगा.
इस डिस्काउंट के बाद 128GB वेरिएंट की कीमत 54999 रुपये हो गई है, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर 64990 रुपये हो गई है. HDFC Credit Card और Debit card पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
Galaxy S23FE स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 6.4 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसकी रीफ्रेश रेट 120Hz तक तेज है. खास बात यह है कि यह डिस्प्ले अपने आप समझ जाती है कि आपको किस कंटेंट के लिए कितनी तेज रीफ्रेश रेट चाहिए और 60Hz से 120Hz के बीच आसानी से बदल जाती है. इसके अलावा, फोन में बाहर धूप में भी अच्छी तरह देखने के लिए Vision Booster टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
Galaxy S23FE कैमरा
गैलेक्सी S21 FE के मुकाबले, गैलेक्सी S23 FE में कैमरे को अपग्रेड किया गया है. नए मॉडल में 50MP का मेन कैमरा, 12MP का वाइड-एंगल कैमरा और 8MP का 3 गुना ज़ूम लेंस है, जिसमें इमेज स्टेबलाइजेशन भी है. खास बात ये है कि Samsung ने पहली बार अपने Fan Edition फोन में Nightography तकनीक को शामिल किया है और बेहतर कंट्रोल और सेटिंग्स के लिए Camera Assistant ऐप भी दिया है.
गैलेक्सी S23 FE में Exynos 2200 प्रोसेसर लगा है, साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है. यह प्रोसेसर काफी तेज है क्योंकि यह नई टेक्नोलॉजी पर बना है. अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं तो कोई चिंता नहीं, क्योंकि इस फोन में खास कूलिंग सिस्टम दिया गया है जिससे फोन गर्म नहीं होगा.
Galaxy S23FE बैटरी
Galaxy S23FE में 4500mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन चलती है और इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 25W का चार्जर भी मिलता है. साथ ही, यह फोन सबसे नए Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
- Bihar News: तीसरी टीचर भर्ती में चयनित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर…
- यात्रियों की जान से खिलवाड़, VIDEO: बिना फ्रंट कांच के सड़क पर दौड़ाई बस, परिवहन विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल
- वन अमले और पुलिस पर हमला करने वाले 8 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 18 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, अन्य की तलाश जारी
- फिर मिली धमकी: कट्टरपंथी ने सोशल मीडिया पर लिखा- कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं, नहीं होने देंगे महाकुंभ… राम मंदिर और हिंदू लड़कियों को लेकर भी की भद्दी टिप्पणी
- Bihar News: बिहार का अनोखा जॉब ऑफर, महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर मिलेंगे 5 लाख!