Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि 21वीं सदी में ज्ञान ही सबसे बड़ी पूंजी है, इस मंत्र को अपनाते हुए युवा अपनी पसंद के मुताबिक लक्ष्य तय कर सपनों को साकार करने के लिए कार्य करें।
मुख्यमंत्री मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) में मां सरस्वती की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा इस देश के विकास के वाहक हैं। भावी इंजीनियर्स बुनियादी ढांचे के बेहतर विकास के लिए जरूरी तकनीकी ज्ञान और नवाचारों से स्वयं को समृद्ध करें ताकि तेजी से बदलती दुनिया में भारत अग्रणी राष्ट्रों में शुमार हो सके। उन्होंने कहा कि आज एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जैसे नए क्षेत्रों में आजीविका तलाशने का समय है और युवा इस बदलती प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत उत्तरोत्तर विकास के नए कीर्तिमान बना रहा है और आने वाला समय निश्चित तौर पर भारत का होगा। उन्होंने एमएनआईटी को भारत के बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक बताते हुए यहां के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से अपने अध्ययन-अध्यापन के द्वारा इस संस्थान की गरिमा को और बढ़ाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही, श्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें विद्या, बुद्धि और कला के प्रति समर्पण के लिए प्रेरित करता है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने एमएनआईटी परिसर में मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण और स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने विवेकानन्द लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर एमएनआईटी के निदेशक प्रो. एन.पी. पाढ़ी सहित संस्थान के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- एक साथ 6 बकरी और दो गाय के बछड़े की मौत, जहरीला पदार्थ खाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
- IND vs ENG 1st ODI Pitch Report: कैसी है नागपुर वनडे की पिच? टॉस जीतने वाली टीम की होगी बल्ले-बल्ले
- लखनऊ में 6 साल की मासूम से 3 नाबालिगों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पारिवारिक विवाद का भयावह अंजाम… दामाद ने सास पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, दामाद की भी मौत!
- टीआई लाइन अटैच: जुआ फड़ों पर कार्रवाई न करने पर एसपी ने लिया एक्शन, जांच में सामने आई बड़ी लापरवाही