चंडीगढ़. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 16 फरवरी को सुबह 6 से शाम 4 बजे तक ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है. एसकेएम की ओर से बंद को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि मोर्चा के साथ पांच किसान संगठन हैं.

इस दौरान गांव के सभी कृषि गतिविधियों, मनरेगा व ग्रामीण कार्यों को बंद रखा जाएगा. कोई भी किसान, खेत और ग्रामीण मजदूर काम पर नहीं जाएगा. इस दौरान सब्जियों, अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद बंद रहेगी. गांवों की सभी दुकानों के साथ-साथ अनाज मंडियों, सब्जी मंडियों, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थान और निजी क्षेत्र के उद्यमों को पूरी तरह बंद रखने का अनुरोध किया गया है.

राजेवाल ने दावा किया है कि मोर्चा के साथ कई ट्रेड यूनियनें और कर्मचारी संगठनों का भी सहयोग मिला है. एंबुलेंस, मृत्यु, विवाह, चिकित्सा दुकानें, समाचार पत्र आपूर्ति, बोर्ड परीक्षा, यात्रियों की हवाई अड्डे तक आपातकालीन सेवाओं के लिए रास्ता खोला जाएगा.