शामली. कंडेला के इंडस्ट्रीज एरिया में मंगलवार की देर रात गद्दा फैक्टरी में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. आग लगने से गद्दे और मशीन समेत दो करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार माजरा रोड पर रहने वाले उद्यमी हरी श्याम की कंडेला में गद्दे की फैक्टरी है. बताया कि रात करीब 10 बजे सात कर्मचारी गोदाम को बंद कर फैक्टरी के दूसरे हिस्से में जाकर काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक ही तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. देखा कि गोदाम में आग लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें – UPPSC RO-ARO Paper Leak : पेपर लीक मामले की जांच करेगी STF की टीम, आंतरिक कमेटी भी गठित
वहीं, मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. लोगों की मदद और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि उस समय गोदाम में कर्मचारी नहीं थे, वरना वह भी चपेट में आ सकते थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक