राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज 6वां दिन है। सदन में आज लोक महत्व के मुद्दे पर चर्चा हुई। सदन में ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को हुई क्षति और मुआवजे को लेकर चर्चा की गई। फसल बीमा को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखे सवाल दागे। कांग्रेस विधायक भवंर सिंह शेखावत ने कहा कि दिल्ली की तरफ देखेंगे तो किसानों की हालत पता चलेगी। भंवर सिंह ने कहा कि किसानों का दर्द कैलाश विजयवर्गी को नहीं पता। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे देश के नहीं पंजाब के ही किसान दिल्ली में हैं। हम किसानों के प्रति जवाबदार हैं। हमने किसानों के लिए बेहतर काम किया है।
बीमा कंपनियों ने बनाया लूट का धंधा
इस दौरान कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि किसानों के ऊपर बॉर्डर पर रात में आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस पर बीजेपी विधायकों ने आपत्ति दर्ज की और कहा 139 के तहत चर्चा हो रही है। उस पर बात की जाए मध्यप्रदेश की बात की जाए। इसके बाद भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि महाकौशल – विन्ध्य, सागर, रीवा, शहडोल समेत कई जिलों में ओला गिरने से किसानों की फसलें बर्बाद हुई। बीमा कंपनियों ने लूट का धंधा बना रखा है। बीमा कंपनियां पैसा लेकर भाग जाती हैं।
सरकार बताए कि बीमा कंपनियों ने बीमा की कितनी राशि किसानों को दी है।
50% से ज्यादा क्षति पर शत प्रतिशत मुआवजा
सरकार की ओर से बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि पटवारियों को निलंबित भी किया गया है। 2 करोड़ 72 लाख से ज्यादा की राशि सरकार वितरित कर चुकी है। 2700 किसान अभी प्रक्रिया में हैं। 11 फरवरी को ओलावृष्टि हुई। 12 फरवरी को सरकार ने हर जिले में जहां ओलावृष्टि हुई वहां के लिए जांच दल गठित किया। सरकार ने निर्णय भी लिया है कि 50% से ज्यादा क्षति होती है तो शत प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक