सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स का मोबाइल फोन उसके हाथ से छीनकर फेंक दिया था. जिसके बाद से वो विवादों में आ गए हैं. आदित्य की खूब आलोचना हुई थी. मगर अब इवेंट मैनेजर ने सफाई दी है और बताया है कि वह शख्स कॉलेज स्टूडेंट नहीं था.

बता दें कि मैनेजर ने दावा किया कि वह बार-बार सिंगर के पैर खींच रहा था, जिसके बाद आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने अपना आपा खो दिया. ये पूरा वाकया छत्तीसगढ़ के भिलई के एक कॉलेज में हुआ था. इवेंट मैनेजर ने बताया, ‘वह लड़का कॉलेज का स्टूडेंट भी नहीं था. वह कॉलेज के बाहर का कोई व्यक्ति होगा. वह लगातार आदित्य के पैर खींच रहा था. इससे सिंगर बहुत परेशान हो गया था. उस आदमी ने कई बार अपना फोन आदित्य के पैरों पर भी पटक दिया था. उसके बाद ही सिंगर ने अपना आपा खो दिया. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

उन्होंने इस स्टूडेंट के साथ 200 सेल्फी ली होंगी. इस घटना के अलावा पूरा कॉन्सर्ट अच्छे से चला. इस घटना के बाद भी दो घंटे तक शो चला था और अगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) गलत होता और वो स्टूडेंट सही, तो वह आगे आता और अपना पक्ष रखता.’ Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

इवेंट मैनेजर ने आदित्य के कॉन्सर्ट का बताया सच

मीडिया को दिए इंटरव्यू में मैनेजर ने दर्शन रावल का भी जिक्र किया. कहा, ‘यहां तक कि दर्शन रावल ने भी ऐसे कॉलेज में कॉन्सर्ट करना बंद कर दिया है क्योंकि इस तरह की हरकतें हर शहर में होती रहती हैं. लोग हर चीज के पीछे का सच नहीं जानते. सिर्फ एक तरफा देखा जाता है. वीडियो में अगर आप देखेंगे तो वह शख्स आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को लगातार मार रहा था और खींच रहा था. अगर वह गिर जाता तो क्या होता? अगर ये लड़का सही होता तो आगे आकर कॉलेज अथॉरिटी को बताता कि उसके साथ ऐसा हुआ है. मैं कई सालों से कॉलेज से जुड़ा हूं और उन्होंने इससे पहले कभी इतना अच्छा कॉन्सर्ट नहीं किया था. आदित्य ने खुद ऐसा कहा है.’