फिल्म Fighter इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की एक्टिंग दिल छू रही है. फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं, अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म Fighter 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. फिलहाल अभी इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

खबरों की मानें तो मेकर्स ने ‘Fighter’ के राइट्स अच्छी-खासी मोटी रकम में नेटफ्लिक्स को बेचे हैं. यह डील कितने की हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की यह फिल्म 40 से 50 दिनों के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

बात करें Fighter के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन 40 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके बाद ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने हर दिन दर्शकों के दिलों को जीता है. फिल्म फाइटर ने अब तक वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि इंडिया में फाइटर का कुल कलेक्शन 200 करोड़ रुपए के पार है. इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपए है. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा ऋषभ साहनी, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार भी शामिल हैं.