Rajya Sabha Election 2024: एमपी में BJP ने फिर चौंकाया, 'योगी' समेत इन 3 नए चेहरे पर लगाया दांव

15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. BJP ने MP से राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

BJP ने डॉ. एल मुरूगन, उमेश नाथ योगी, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है. पढ़िए इन चारों उम्मीदवारों के बारे में...

बालयोगी उमेशनाथ महाराज उज्जैन के वाल्मीकि धाम आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर हैं. जिन्हें भाजपा ने राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. 

 उमेशनाथ महाराज

उमेशनाथ ने शिप्रा किनारे वाल्मीकि आश्रम का निर्माण किया. उनकी माता ने बाल्यावस्था में ही आध्यात्म के मार्ग पर समर्पित कर दिया था. उमेशनाथ से मोहन राव भागवत-अमित शाह, CM तमाम दिग्गज आशीर्वाद लेने भी आ चुके हैं.

बंसीलाल गुर्जर 

मंदसौर से सटे ग्राम लालघाटी के मूल निवासी बंसीलाल गुर्जर को BJP ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. गुर्जर अभी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हुडको डायरेक्टर हैं.

माया नारोलिया नर्मदापुरम की रहने वाली हैं और फिलहाल भाजपा संगठन में महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष हैं. वह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. माया जाट समाज यानि पिछड़ा वर्ग से आती हैं.

माया नारोलिया

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. सात जुलाई 2021 को उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था.

एल मुरुगन