बसंत पंचमी के दिन जहां एक ओर श्रद्धालुओं ने मां सरवस्ती की पूजा अर्चना की है. दूसरी ओर लोगों ने इस दिन बच्चों का कर्ण भेदन भी करवाया जाता है. हिन्दू धर्म में 16 संस्कारों में से एक कर्ण वेध संस्कार का उल्लेख मिलता है. बसंत पंचमी के दिन कर्णभेदन का विशेष महत्व माना जाता है. जिसके कारण सुनारों की दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिल रही है.

कान छिदवाना हिंदू संस्कारों का हिस्सा रहा है, यह हमारी रीति- रिवाज और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है. कर्ण भेदन की इस क्रिया का हमारी सभ्यता में बहुत महत्व है. बसंत पंचमी के दिन विशेषतौर पर कर्णभेदन करवाया जाता है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

क्या है कर्णभेदन का महत्व

कर्णभेदन सुनने की क्षमता बढ़ती है.
कर्णभेदन से आंखों की रोशनी तेज होती है.
कर्णभेदन से तनाव कम होता है.
कर्णभेदन से लकवा जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा कम होता है.
कर्णभेदन ने बुरी शक्तियों का प्रभाव दूर होता है और व्यक्ति दीर्घायु होता है.
कर्णभेदन से मस्तिष्क में रक्त का संचार समुचित प्रकार से होता है.
कर्णभेदन से दिमाग तेज चलता है.
कर्णभेदन की पंरपरा गुरुकुल के जमाने से ही है.
लाल किताब अनुसार कर्णभेदन से राहु और केतु के बुरे प्रभाव का असर खत्म होता है.

कब करना चाहिए कर्णभेदन संस्कार

इस संस्कार के बारे में कहा जाता है कि बालक के जन्म से दसवें, बारहवें, सोलहवें दिन या छठे, सातवें आठवें महीने में किया जा सकता है. बालक शिशु का पहले दाहिना कान फिर बायां कान और कन्या का पहले बायां कान फिर दायां कान छेदना चाहिए.

कान छिदवाने के बाद क्या करें

कान छिदवाने के बाद उसमें चांदी या सोनी की तार पहनें. कान पके नहीं इसके लिए हल्दी को नारियल के तेल में मिलकर तब तक लगाएं तब तक की छेद अच्छे से फ्री ना हो जाए. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

कान छिदवाने के फायदे

  • कहते हैं कि कान छिदवाने से सुनने की क्षमता बढ़ जाती है.
  • कान छिदवाने से आंखों की रोशनी तेज होती है.
  • कान छिदने से तनाव भी कम होता है.
  • कान छिदने से लकवा जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.
  • इससे बुरी शक्तियों का प्रभाव दूर होता है और व्यक्ति दीर्घायु होता है.
  • इससे मस्तिष्क में रक्त का संचार समुचित प्रकार से होता है. इससे दिमाग तेज चलता है.
  • पुरुषों के द्वारा कान छिदवाने से उनमें होने वाली हर्निया की बीमारी खत्म हो जाती है.