Umesh Nath Maharaj:  आखिर कौन हैं बाल योगी संत उमेश नाथ महाराज? जिन्हें बनाया गया BJP राज्यसभा कैंडिडेट 

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश से 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

इन उम्मीदवारों में एक चौंकाने वाला नाम वाल्मिकी धाम आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर बाल योगी संत उमेशनाथ जी महाराज का है.

उज्जैन के वाल्मिकी धाम आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर बाल योगी संत उमेश नाथ जी महाराज को भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है.

बाल योगी संत उमेश नाथ जी महाराज साल 1964 यानी बाल्यावस्था से साधु हैं.

माता-पिता ने महायोगी श्री गोरक्षनाथ जी के धूनी पर जन्म लेने के बाद ही अपने बेटे को वहीं सौंप दिया था, तब से आज तक वे संन्यासी जीवन जी रहे हैं.

योगी साल 1992 में 8 प्रांतों के राजकीय अतिथि रह चुके हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान में सबसे पहले राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त हुआ है.

'गौरव इंडिया अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया गया है. साथ ही तमाम अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं.

कर्मवीर अवॉर्ड, छत्तीसगढ़ अवॉर्ड, हरियाणा अवॉर्ड, समाज गौरव अवॉर्ड, राजस्थान अवॉर्ड उसी के साथ 'अवध यूनिवर्सिटी समरसता अवॉर्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया है.

1 रुपये का पुराना नोट आपको बना सकता है मालामाल, जानिए इसे बेचने का तरीका