रायपुर. पुलिस ने शहर में घूम-घूमकर चोरी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले दो साल से रायपुर, आसपास के जिले तथा दूसरे राज्य में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस चोरी का आरोपी मुजगहन निवासी कन्हैया साहू है. इसके खिलाफ थाने में 18 मामले दर्ज है. आरोपी कन्हैया ने बताया कि उसने और उसके दो साथ ने करीब 33 लाख के गहनों की चोरी किया है. इन गहनों को किन-किन क्षेत्रों से चोरी की गई है उसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच और थाना पुरानी बस्ती की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र 33 साल भाठागांव बाजार चौक ज्वेलर्स दुकान के आस-पास संदिग्ध रूप से घूम रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच थाना पुरानी बस्ती की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति से नाम पूछा. इससे वह घबराकर भागने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके पर व्यक्ति को पकड़ लिया.पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कन्हैया साहू निवासी मुजगहन का होना बताया. ज्वेलर्स दुकान के आस-पास उसकी उपस्थिति के संबंध में पूछने पर उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया तथा गोलमोल जवाब देता रहा.
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर कन्हैया साहू ने बताया कि आज से लगभग 2 वर्ष पहले वह अपने सूरज बघेल और नोवल के साथ मिलकर रायपुर व आसपास के जिलों में चोरी किया था. कन्हैया ने सोने के कंगन, अंगूठी एवं काम के जेवर मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी संतोषी नगर में तीन अलग-अलग हिस्से में गिरवी रख दिया. इससे उसे 8 लाख का लोन मिल गया. कन्हैया ने अपने साथी सूरज बघेल एवं नोवल को को भी हिस्सा दिया था. जिसे उन लोगों ने भी मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी संतोषी नगर में सूरज बघेल ने 3 लाख में तथा नोवल को 90 हजार में गहने गिरवी रखा है.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी संतोषी नगर एवं कटोरा तालाब रात को जब्त किया गया है. साथ ही आरोपियों से उनके द्वारा रायपुर एवं अन्य जिले के किन-किन थाना क्षेत्रों तथा अन्य सभी राज्यों के किन-किन क्षेत्रों से 2 वर्ष में किए चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.