शिखिल ब्यौहार, भोपाल। इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा के 39 गांवों के किसानों ने बुधवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मुलाकात की। साथ ही लिए इंदौर में पश्चिमी रिंग रोड की समस्या से रूबरू कराया। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी में किसानों ने कई समस्याओं को रखा। मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या पर उचित निर्णय करने का आश्वासन दिया।
तंगहाल नगरीय निकायों को सरकार की बड़ी राहत, अब चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि 300 करोड़ कर सकेंगे आहरित
किसानों ने मुख्यमंत्री को बताया कि रायसेन जिले के मंडीदीप से भोपाल से होते हुए इंदौर के लिए बनने वाले सिक्स लाइन रोड को जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके लिए इंदौर में पश्चिमी रिंग रोड बनाया जाना है। प्रोजेक्ट में किसानों की जमीन का भी अधिग्रहण होना है। लिहाजा जमीन का उचित मुआवजा किसानों को दिया जाने की बात रखी। किसानों ने मुख्यमंत्री से कहा की गांवों को रिंग रोड प्रोजेक्ट का फायदे के साथ सही मुआवजा मिलना चाहिए।
जमीन के बदले जमीन नहीं, नगद मुआवजा की मांग
किसानों ने सीएम से नगद मुआवजे की मांग की। दरअसल, प्रस्तावित प्रोजेक्ट में आने वाली जमीनों के दाम भी करोड़ों में है। अधिकारियों ने किसानों से भूमि के बदले अन्य स्थान पर भूमि देने की बात कही थी। ताकि सरकार या प्रोजेक्ट पर अधिक आर्थिक भार न आए। इस पर विवाद की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा सांवेर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने चितोड़ा गौशाला के लिए जमीन आवंटन के संबंध में भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि गौशाला के लिए जमीन आवंटित की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक