खन्ना. खन्ना पुलिस ने नकली विजीलेंस डीएसपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह के तौर पर हुई. आरोपी कई सालों से नकली डीएसपी बनकर घूम रहा था. सिटी थाना में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार रमनदीप सिंह रम्मी खुद को विजीलेंस ब्यूरो में डीएसपी बताता था. विभिन्न ऑफिसर्स को धमकाता रहता था.
सूत्रों से खबर है कि रमनदीप सिंह के नाम पर प्वाइंट 32 बार आर्म्स लाइसेंस है. उसने अब लाइसैंस अपग्रेड करवाना था. जिसके, लिए पुलिस वैरिफिकेशन करवाई गई. वैरिफिकेशन में भी रमनदीप सिंह ने खुद को पंजाब पुलिस अधिकारी लिखा. बताया जा रहा है कि इस पर पुलिस अधिकारी ने भी साइन कर दिए थे. लेकिन, पकड़ा गया आरोपी जब आई कार्ड मांगा गया तो वह पकड़ा गया. एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी रमनदीप सिंह विजीलैंस का डीएसपी बनकर लोगों को ठग रहा है.
इस पर पुलिस ने रमनदीप को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आई कार्ड भी मिला है. पुलिस ने 16 फरवरी तक का रिमांड हासिल किया है. एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि रमनदीप सिंह की तरफ से अपना आर्म्स लाइसैंस भी बनाया हुआ है. यह लाइसेंस भी खुद को बतौर डीएसपी बताकर बनाया गया. इसे अपग्रेड कराना था.
- बीजेपी नेता से मारपीट का मामला: SP ने SI, आरक्षक और होमगार्ड सैनिक को किया लाइन अटैच, जांच रिपोर्ट के बाद गिर सकती है निलंबन की गाज
- नेशनल लोक अदालत: छत्तीसगढ़ में आज 22 लाख से अधिक प्रकरणों का हुआ रिकार्ड निराकरण, 842 करोड़ का अवार्ड किया गया पारित
- ओडिशा : महानदी जल विवाद पर भाजपा और बीजद आमने-सामने
- ‘संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ’ : मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, संभल हिंसा के दोषियों पर की हत्या का मुकदमा चलाने की मांग
- CG NEWS : सेकेंड ईयर के छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस