अमित कोडले, बैतूल। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला आज बैतूल पहुंचे, यहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। वहीं बैठक खत्म होने के बाद उपमुख्यमंत्री शुक्ला बोले कि जनता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है। कार्यकर्ताओं से कोई कमी ना रह जाए इसके लिए बैठक ली गई है। 

Congress को एक और बड़ा झटका: जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता

डॉक्टरों के कमी के मुद्दे पर कही ये बात 

डिप्टी सीएम ने प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि एक हजार डॉक्टरों और साढ़े तीन हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए डिमांड चली गई है, जल्द ही प्रदेश में नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर होगी। 

काले धन पर कही ये बात 

वहीं काले धन के मुद्दे पर शुक्ला ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली ने काले धन को लेकर जो प्रयास किया था उसमें हमें सफलता मिली है। वहीं कार्यक्रम खत्म कर राजेंद्र शुक्ला बैतूल से राजगढ़ के लिए रवाना हुए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H