अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश केशहडोल और आसपास के जिलों में रोजगार के साधन कम होने से मजदूर अन्य प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हैं। शहडोल के 12 आदिवासी युवक मजदूरी के लिए आंध्र प्रदेश के चित्तूर गए थे। वहां उनके साथ बंधकों जैसा व्यवहार हो रहा था,  जब यह बात उन्होंने अपने परिजनों को बताई तो पांच फरवरी को पुलिस को शिकायत की गई। युवकों को वापस लाने की गुहार लगाई गई।

पीएम आवास योजना मे गड़बड़ी: विधायक बोलीं- होगी उच्च स्तरीय जांच 

इसके बाद भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की सूचना नहीं दी गई। शिकायत के नौ दिन बाद भी एसपी कुमार प्रतीक मामले पर संज्ञान लिया और वहां के पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधा। वहां के अधिकारियों ने ठेकेदारों पर कार्रवाई की और मजदूरों को शहडोल भेजने के प्रबंध किए।  एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि आदिवासी युवकों को मुक्त करा लिया गया है। आंध्रप्रदेश के चित्तूर फंसे 18 युवकों में से 11 शहडोल के लिए रवाना हो गए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H