नई दिल्ली. पानी की पाइपलाइन में सफाई कार्य के कारण शुक्रवार को कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से पानी का सदुपयोग करने की अपील की है.

जल बोर्ड के मुताबिक, राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, शकूरपुर, टीवी टावर पीतमपुरा, मोती नगर, शारदा पुरी, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, वरुण निकेतन, राजौरी गार्डन, करम पुरा, सरस्वती गार्डन, हरि नगर, मानसरोवर गार्डन, विष्णु गार्डन, उत्तम नगर, मोहन गार्डन, गणेश नगर, कृष्णा पुरी, सुभाष नगर, जेजे कॉलोनी ख्याला, रवि नगर, चांद नगर और आसपास के इलाकों में शाम को पानी कम दबाव पर आएगा.

वहीं, बूस्टर पंपिंग स्टेशन के वार्षिक सफाई के कारण दो दिन विभिन्न इलाकों में पानी नहीं आएगा. शनिवार को पॉकेट-24 सेक्टर-24 रोहिणी, सी-आठ सेक्टर-आठ रोहिणी, बीडी ब्लॉक जनकपुरी बीपीएस, जीएचएस पंचवटी, बीबी (पश्चिम) ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, जीएच-तीन मिलाप अपार्टमेंट, 320 स्लम मादीपुर, सेक्टर डी-दो वसंत कुंज, जोनापुर, टीए-ब्लॉक ओपी, बीएसईएस सब- स्टेशन तुगलकाबाद एक्सटेंशन, ईएसआई ओखला चरण में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.