Dayal Market Fire: दिल्ली के अलीपुर दयाल मार्केट स्थित एक पेंट फैक्ट्री में बीती शाम आग गई थी. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 पहुंच गई है. आग में एक कांस्टेबल समेत 4 अन्य लोग भी झुलस गए हैं. वहीं दुर्घटना में घायल लोगों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर है. सर्च अभियान जारी है.
बताया जा रहा है कि आग शाम करीब 5 बजे लगी. जिसके बाद दमकल को इसकी सूचना दी गई. इस पर छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. 4 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में सभी मजदूर हैं.
जानकारी के मुताबिक अभी भी मौके पर 2 और लोगों के फंसे होने की आशंका है. वहीं आग लगने के कारणों को पता नहीं लग पाया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें