हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के हरदा में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन लगातार इंदौर के सराफा बाजार को लेकर चिंतित नजर आ रहा है। ऐसे में अब सराफा बाजार के कारखाने में इस्तेमाल की जाने वाली बड़ी मात्रा में टंकियां की जगह अब गैस पाइपलाइन बिछाकर सराफा कारखाने को कनेक्शन दिए जाएंगे। इसे लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने गैस सप्लाई करने वाली कंपनी के साथ बैठक भी की है। सराफा व्यापारियों ने भी इस पाइपलाइन के लिए अपनी सहमति दे दी है।

कलेक्टर ने बताया कि सर्वे के बाद पाइपलाइन के माध्यम से यह सप्लाई शुरू की जाएगी। इसके बाद जल्दी सराफा बाजार में अवंतिका गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी। कलेक्टर ने बंगाली करीगरो और अवंतिका गैस एजेंसी सराफा बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक ली। हरदा हादसे के बाद सराफा बाजार एसोसिएशन ने बंगाली कारीगर और चार चौपाटी वालों को सराफा से बाहर करने की मांग की थी इसके पीछे की वजह थी कि यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं और सैकड़ों गैस टंकियां के बीच खतरा बना रहता है।

सराफा एसोसिएशन ने भी अपनी चिंता जाहिर की थी

ऐसे में बड़ा हादसा इंदौर ना हो जाए इसको लेकर सराफा एसोसिएशन ने भी अपनी चिंता जाहिर की थी। एसोसिएशन के मुताबिक सराफा बाजार में 250 से 300 टंकियां बताई थी जबकि मौके पर 2000 से ज्यादा संख्या में एक बार में होती है। 5 से 10 कारीगर छोटे कमरे (3 बाय 4) में काम करते हैं। इन टंकियां के बीच बैठकर काम करना मजबूरी है। सराफा बाजार की मुख्य गली के चारों तरफ घनी गली है। छोटा सराफा में कारीगर 80% बंगाली है दूसरी तीसरी चौथी मंजिल पर बैठकर यहां सोने चांदी की ढलाई का काम करना पड़ता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H