Cancer Vaccine: जल्द आने वाला है कैंसर का टीका

बीते कुछ सालों से कई सरकारें और कंपनियां कैंसर के टीके विकसित करने के लिए काम रही हैं.

लेकिन अब रुस को जल्द सफलता मिलने वाली है. दावा है कि रुसी वैज्ञानिक कैंसर का टीका तैयार करने के बहुत करीब है.

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जल्द ही कैंसर पीड़ित आम लोगों के लिए टीके उप्लबध कराने का दावा किया है.

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि टीका किसी खास तरह के कैंसर के खिलाफ काम करेगा या सभी.

इस बीच रुस के ऐसे दावे ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक सनसनी ला दी है.

IARC के आंकड़े बताते हैं कि 2022 में लगभग दो करोड़ कैंसर के नए मामले सामने आए और कैंसर की वजह से 97 लाख लोगों की मौत हुई.

भारत में 1,413,316 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें महिला रोगियों का अनुपात अधिक है. आंकड़े यह भी बताते हैं कि लगभग हर पांच में से एक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कैंसर हो जाता है और लगभग नौ में से एक पुरुष और 12 में से एक महिला की इस बीमारी से मौत हो जाती है.