रायपुर. भिलाई स्टील प्लांट में हुए दुर्घटना के बाद पक्ष-विपक्ष के नेताओं का भिलाई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल भिलाई पहुँच गए है. हादसे में घायल लोगों का अस्पताल पहुंचकर हाल – चाल जान रहे है. वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने हादसे को लेकर दुःख जताया है. धरमलाल कौशिक ने बयान जारी करते हुए कहा कि भिलाई स्टील प्लांट में हुई दुर्घटना बेहद दुखद और हिरदय विदारक है. हादसे में दिवंगत लोगों के प्रति हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते है. साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
अस्पताल में घायलों से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने इसे सुरक्षा में बड़ी चुक बताया है. भूपेश बघेल ने कहा है कि यह बहुत बड़ा हादसा है इससे पहले कभी इतना बड़ा हादसा नहीं हुआ है. डाक्टर घायल लोगों की जान बचाने में लगे हुए है. उम्मीद है घायलों के जीवन की रक्षा होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में चुक हुई है. पूरी तरह से लापरवाही बरती गयी है. इसकी जाँच होनी चाहिए. पीड़ित परिवारों को पूरी सहायता मिलनी चाहिए. पूरी कांग्रेस पार्टी भिलाई के कर्मचारियों के साथ है. हमारे से जितनी सहायता हो पायेगी वो किया जाएगा. हादसे की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. जो जिम्मेदार लोग है उन्हें हटाकर न्यायिक जाँच होनी चाहिए. इस मामले पर लीपापोती न हो.
वहीं इस हादसे के बाद भिलाई के मेयर देवेंद्र यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे हुए है. मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे है. उन्होंने ने भी इस हादसे को लेकर दुख जताया है.
बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन की बैटरी नंबर 11 में हुए ब्लास्ट में अब तक 13 संयंत्र कर्मियों की मौत की खबर सामने आ रही है, हालांकि प्रशासन ने 9 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि की है. ब्लास्ट में एक दर्जन से ज्यादा संयंत्र कर्मियों बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में किया जा रहा है. कोक ओवन में हुए भयानक विस्फोट में मौके पर ही छह संयंत्र कर्मियों लोगों की मौत हो गई. जैसे ही कोक ओवन में ब्लास्ट हुआ वहां काम कर रहे संयंत्र कर्मियों में चीख पुकार मच गया. आनन-फानन में लोग इधर-उधर भागने लगे.
बताया जा रहा है कि कोक ओवन में गैस के रिसाव के बाद यह भीषण विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे तमाम संयंत्र कर्मी आ गए. जिस वक्त ये हादसा हुआ तब वहां बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे. यही कारण है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.