Farmer Protest 2.0:  आंदोलन के बीच शंभू बॉर्डर पर एक बुजुर्ग की मौत, जानिये कारण...

किसानों का प्रदर्शन फिलहाल पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहा है.

किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं और दिल्ली आने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच एक बुजुर्ग किसान की जान चली गई.

दिल का दौरा पड़ने के बाद 16 फरवरी को तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया था.

मृतक अन्नदाता की पहचान 78 साल के ज्ञान सिंह के रूप में हुई है, वह पंजाब में गुरदासपुर के रहने वाले थे.

बताया गया कि प्रदर्शन के दौरान रात को उन्हें ठंड लग गई थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

Bharat Band: एमपी के किसान संगठनों का मिला समर्थन, दूध सब्जी समेत इन चीजों की हो सकती है किल्लत