Rajasthan News: श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद कई श्रद्धालु अयोध्या जाने में रुचि दिखा रहे हैं. ऐसे में रोडवेज की ओर से भी उदयपुर से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की गई है. गुरुवार सुबह 6.30 बजे पहली बस रवाना हुई.
उदयपुर आगार के मुख्य प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया कि यहां से अयोध्या का सफर 1191 किलोमीटर का रहेगा. गुरुवार सुबह 6.30 बजे 3 गुणा 2 की बस अयोध्या को रवाना हुई. इस बस में उदयुपर से अयोध्या के लिए 12 यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक करवाए थे. वहीं अजमेर, जयपुर और अन्य स्थानों से भी टिकट बुक करवाए गए हैं. बस के लौटने पर राजस्व के बारे में पता चलेगा. यात्रियों के रुझान के अनुसार आने वाले समय में स्लीपर और अन्य बसें भी इस रूट पर चलाई जा सकेंगी. यह बस शुक्रवार सुबह 9.45 बजे अयोध्या पहुंचेगी.
इसी प्रकार अयोध्या से प्रतिदिन शाम को 4.35 बजे बस रवाना होगी, जो दूसरे दिन सुबह 9 बजे जयपुर और शाम को 6.15 बजे उदयपुर पहुंचाएगी. बस में उदयपुर से अयोध्या के लिए पुरुष यात्री का किराया 1480 रुपए और महिला यात्री का किराया 1201 रुपए निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार जयपुर से अयोध्या तक पुरुषों का किराया 1078 और महिलाओं का किराया 988 रुपए रहेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 38th National Games : हरियाणा की सुरुचि ने किया कमाल, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक
- राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को 2 हफ्ते के अंदर स्पष्ट टाइमलाइन देने के दिए निर्देश
- Saurabh Sharma Case: भोपाल के केंद्रीय जेल पहुंची ED की टीम, पूर्व RTO कांस्टेबल से कर रही पूछताछ, खुल सकता है बड़ा राज
- छात्र से शादी करने वाली महिला प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, कहा-सोशल मीडिया पर मेरा चरित्र हनन हुआ, अब यूनिवर्सिटी आने का मन नहीं
- पुलिसकर्मी की बाइक चोरी: 150 CCTV खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्तार, 5 वारदात का हुआ खुलासा