हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में आज सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमे उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की, साथ ही भविष्य में इन कर्मचारियों के लिए किए जाने वाले कार्यों को लेकर भी चर्चा की, जिसमे नगर निगम आयुक्त भी मौजूद रही।
पत्थर से सिर कुचलकर महिला की निर्मम हत्या: खून से लथपथ मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल मध्य प्रदेश के सब्जी नगरी निकायों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सफाई कामगार आयोग के द्वारा अलग-अलग जिलों में समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है, इसी कड़ी में आज इंदौर में भी सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया के द्वारा अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें जिले में अब तक सफाई कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए किए गए कार्यों की समीक्षा की गई, साथ ही सफाईकर्मियों के रिक्त पदों भर्ती और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों से ली गई।
पुलिस कस्टडी से भागने वैन से कूदा आरोपीः अस्पताल में तोड़ा दम, दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार युवक पर था पांच हजार का इनाम
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर सफाईकर्मियों को उनके अधिकारों के तहत सुविधा मुहैया करने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की जा रही है, उसी के मद्देनजर इंदौर में भी इस बैठक का आयोजन किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक