मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां शौहर ने दूसरी शादी कर अपनी पहली बेगम को तलाक दे दिया। पीड़ित महिला की 19 दिसंबर 2017 को शादी हुई थी। 3 साल बाद महिला का उसके शौहर से विवाद हो गया, इसके बाद से वह अपने माता पिता के साथ मायके में रहने लगी। महिला का 5 साल का बेटा भी है, महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह में हत्याः बाउंसर के सिर पर गोली लगने से मौत, गोली किसने चलाई, कहां से आई संदिग्ध, घटना के बाद से साथी फरार, जांच जारी
दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के लककड खाने मुहल्ले का है, जहां की रहने वाली महिला ने बताया की 19 दिसम्बर 2017 को उसकी शादी पलेरा निवासी शेख रशीद के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे, जहां महिला की शिकायत पर पलेरा थाना पुलिस ने 19 फरवरी 2021 को ससुराल वालों के खिलाफ धारा 498, 34 के तहत मामला दर्ज किया और यह प्रकरण अभी न्यायालय में चल रहा है। इसी बीच 24 जून 2023 को पति शेख रशीद ने छतरपुर जिले के बिजावर में एक लड़की से दूसरी शादी कर ली।
पुलिस कस्टडी से भागने वैन से कूदा आरोपीः अस्पताल में तोड़ा दम, दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार युवक पर था पांच हजार का इनाम
इधर जब इस बात का पता चला तो महिला कल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा पहुंची। जहां उसका पति आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करता है और महिला ने जैसे ही अपने पति से कहा की मेरे रहते आपने दूसरी शादी कैसे की, तो पति ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही महिला से तीन बार तलाक कहते हुए कहा की आज से तुम मेरी जिंदगी में नहीं हो। इसके बाद आज महिला ने कोतवाली थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक