लखनऊ. गुजरात में उत्तर भारतीयों खासकर बिहारियों औऱ उत्तर प्रदेश के लोगों पर लगातार हो रहे हमलों और पलायन के बाद इन प्रदेशों में गुजरातियों के प्रति गुस्सा मुखर हो गया है.

राज्य में 14 माह की बच्ची के साथ एक बिहारी मजदूर द्वारा रेप किए जाने की घटना के बाद से गुजरात में हिंदी भाषी राज्यों के लोगों पर लगातार हमले शुरु हो गए. राज्य औऱ केंद्र में भाजपा सरकार होने के बाद सरकार इन राज्यों के लोगों को गुजरात में हिंसा से बचा नहीं सकी. जिसके बाद पीएम मोदी निशाने पर आ गए हैं.

बनारस में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक संगठन हिंदी भाषियों पर हो रहे हमले के विरोध में इन राज्यों में रह रहे गुजरातियों औऱ मराठियों के साथ खुलेआम हिंसा करने की बात कह रहा है. संगठन के लोगों ने खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनारस छोड़ने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है. वीडियो में गुजरातियों से होश में आने औऱ परिणाम भुगतने की चेतावनी भी जारी की गई है.

यूपी-बिहार एकता मंच के नेताओं ने कहा कि काशी के लोगों ने एक गुजराती नरेंद्र मोदी को बनारस से भारी मतों से जिताया. उसके बाद भी उन्हीं के गृह राज्य में हम लोगों के साथ ऐसा हो रहा है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा.