दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के राजस्थान के चुनावी दौरे पर हैं. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.
राहुल ने कहा कि मोदी जी 24 घंटे टीवी पर आते रहते हैं. उनके पोस्टर हर जगह दिखाई देते हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि कोई भी टीवी पर फ्री में नहीं दिख जाता, अगर ऐसा होता तो कोई भी टीवी पर दिखाई दे रहा होता.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मार्केटिंग के लिए करोड़ों रुपये लगते हैं और पीएम की मार्केटिंग उद्योगपतियों द्वारा की जा रही है, जिन्हें पीएम करोड़ों रुपये दे रहे हैं. इससे पहले राहुल ने धौलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों और किसानों की जेब से 45 हजार करोड़ रुपये निकालकर अनिल अंबानी को दे दिए.
दरअसल, चुनाव आयोग ने राजस्थान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया, जिसके बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है.