नीरज काकोटिया, बालाघाट। शहर के नजदीक वैनगंगा नदी पुल के नीचे एक युवक और युवती ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों लिफ्ट लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय युवती कोतवाली क्षेत्र की और युवक शुभम वरकडे़ 21 वर्ष ग्राम कनकी थाना लालबर्रा निवासी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बीते 4 साल से दोनों संपर्क में और मोबाइल से बातचीत करते थे। युवती की शादी तय हो चुकी है। शुभम वरकड़े भी शादी करना चाहता था। उसने युवती के मंगेतर को फोन कर अपनी प्रेम कहानी बताई थी। शुभम ने लड़की को फोन करके गर्रा बुलाया और युवती को धमकाया कि शादी नहीं करोगी तो पुल से कूद जाऊंगा। युवती अपने साथ कीटनाशक दवा लेकर पहुंची थी। शादी की बात को लेकर तनातनी के बाद दोनों ने कीटनाशक दवाई पी ली। हालत बिगड़ने पर दोनों लिफ्ट लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजनों को सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले ने बताया कि मामले की तहरीर कोतवाली को दी जा रही है, वहां अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक