भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां व महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने कहा कि जो किसान संगठन दिल्ली जाने के लिए हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे हैं, वह संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा नहीं हैं लेकिन यूनियन हरियाणा सरकार द्वारा उन किसानों पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा करती है।
इसके रोष स्वरूप उनका संगठन 17-18 फरवरी को राज्य के सभी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से टोल वसूली नहीं होने देगा और आम लोगों के लिए टोल फ्री करवा जाएंगे। बता दें कि कल भारत बंद के दौरान किसान संगठनों द्वारा सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर 4 घंटे तक धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया तथा इस दौरान टोल फ्री रहा।
उधर, शंभू बॉर्डर पर एक बार हरियाणा पुलिस की तरफ से किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। कई घंटे यह माहौल गर्माया रहा। किसानों ने शंभू बॉर्डर को तोड़ने की कोशिश की थी, जिस कारण हरियाणा पुलिस ने जवाबी हमला किया। हरियाणा पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की तरफ से छोड़े आंसू गैस के गोलों और प्लास्टिक की गोलियों के कारण लगभग 18 के करीब किसान जख्मी हो गए, जिन्हें राजपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके अलावा एक किसान ज्ञान सिंह (63) की मौत हो गई है।
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे