Bharat Mart:
क्या है ‘भारत मार्ट’, जिसकी पीएम मोदी ने दुबई में रखी आधारशिला…
भारत मार्ट दुबई भारत सरकार की एक पहल है. इसका उद्देश्य यूएई में भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देना है.
यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की ओर से शुरू की गई है.
दुबई में शुरू हुए भारत मार्ट में खुदरा शोरूम, गोदाम, कार्यालय और कई और सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इसकी देख-रेख डीपी वर्ल्ड की ओर से किया जाएगा.
दुबई में स्थापित भारत मार्ट, चीन के ड्रैगन मार्ट को टक्कर देगा.
भारत मार्ट के 2025 तक चालू होने की उम्मीद है. यह एक भंडारण सुविधा है जो भारतीय कंपनियों को दुबई में व्यापार करने में सक्षम बनाती है.
इसका निर्माण डीपी वर्ल्ड करेगी,भारत मार्ट के 1,00,000वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र को कवर करने की संभावना है.
यह वेयरहाउस, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी यूनिटों के कॉम्बिनेशन की पेशकश करते हुए मल्टीपर्पज फैसिलिटी के रूप में काम करेगा
Protest: किस बात पर होते हैं प्रदर्शन, क्या हर देश में प्रोटेस्ट की छूट?
Learn more