बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन: लोकसभा चुनाव को लेकर होगा मंथन, आ सकते हैं 2 प्रस्ताव

लोकसभा चुनाव 2024 की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने 370 प्लस सीटें जीतने का टारगेट रखा है.

राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है.

प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित होनेवाले बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के करीब साढे 11 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

बीजेपी की इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप रेडी होगा और इस दौरान दो प्रस्ताव लाए जा सकते हैं.

पहला- विकसित भारत : मोदी की गारंटी पर हो सकता है, जबकि दूसरा राम मंदिर से जुड़ा माना जा रहा है.

हर बार लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन करती है.

साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने रामलीला मैदान में बैठक हुई थी.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी रामलीला मैदान में ही बैठक हुई थी.

इन दोनों अधिवेशन के बाद बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.

Bharat Mart: क्‍या है ‘भारत मार्ट’, जिसकी पीएम मोदी ने दुबई में रखी आधारशिला…