आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से उड़ानों को लेकर अहम खबर सामने आई है। जालंधर स्थित आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द उड़ाने शुरू हो सकती है। आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने से दोआबा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।  केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सांसद रिंकू ने मुलाकात की थी। सांसद रिंकू ने जालंधर वासियों की सुविधा के लिए उक्त उड्डयन मंत्री को एक पत्र भी सौंपा था।  

वहीं लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने कहा है कि आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द ही कई शहरों के लिए उड़ाने शुरू होंगी जिस पर सरकार ने फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलरू, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ने वाले फ्लाइटों के लिए रूट अलॉट कर दिए हैं।  

बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने एक पत्र के जरिए सांसद रिंकू को जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि आदमपुर रूटों के लिए अलग-अलग एयरलाइंस को अलॉट कर दिया गया है।