This Electronic Scooter Became Cheaper by Rs 25 Thousand: ओला (OLA) इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 स्कूटरों के दाम 25,000 रुपये तक घटा दिए हैं. इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने कहा है कि लागत ढांचा मजबूत बनाने के लिए उसने यह कदम उठाया है.
ओला (OLA) इलेक्ट्रिक के फ्लैगशिप स्कूटर S1 Pro का नया प्राइस 1.29 लाख रहा था. S1 Air की कीमत 1.20 से घटाकर 1.05 लाख रुपये कर दी गई है. 3k Wh बैटरी वाले S1 X+ की कीमत 1.10 लाख रुपये से घटाकर 84,999 रुपये की गई है. बाकी तीनों स्कूटरों की कीमतों कोई नया वदलाव नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया हैं कि कंपनी का मकसद बिक्री मूल्य पर 13 प्रतिशत रियायत हासिल करना है. दिसंबर 2023 में, OLA इलेक्ट्रिक ने एस1 एक्स+ मॉडल के लिए 20,000 रुपये की कीमत कटौती की थी, जिसे 99,999 रुपये से घटाकर 89,999 रुपये किया गया था. अब कंपनी ने इसकी कीमत और घटाकर 84,999 रुपये कर दी है.