Elon Musk Net worth:  1 मिनट में लाखों रुपये कमाते हैं ‘एलन मस्‍क’, फिर भी अंबानी-अडानी से कैसे रह गए पीछे...

एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं और इनके पास बेशुमार दौलत है.

एलन मस्‍क की कमाई को लेकर एक दिलचस्‍प रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उनकी सेकेंड से लेकर हफ्ते भर की कमाई का आंकड़ा दिया गया है.

फिनबोल्‍ड के मुताबिक, Elon Musk हर मिनट करीब 6,887 डॉलर (करीब 5,72,000 रुपये) कमाते हैं.

एक घंटे के दौरान इनकी कमाई 4,13,220 डॉलर यानी लगभग 3 करोड़ 43 लाख रुपये है,

जबकि हफ्ते के दौरान एलन मस्‍क 9,917,280 डॉलर या 82,00,00,000 रुपये की कमाई करते हैं.

ब्‍लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्‍स के मुताबिक, एलन मस्‍क की कुल सपंत्ति (Elon Musk Net Worth) 214 अरब डॉलर है.

मुकेश अंबानी ने इस साल के दौरान 13.8 अरब डॉलर (11,45,79,33,00,000 रुपये) की कमाई की है.

जबकि (Gautam Adani Net Worth) में जनवरी से लेकर अभी तक 16 अरब डॉलर या 13,28,46,96,00,000 रुपये का इजाफा हुआ है.

ब्‍लूमबर्ग बिलियनेयर के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति 100अरब डॉलर हो गई है, जबकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 110 अरब डॉलर है.

क्या है ‘Samvad’ ऐप: जो WhatsApp को देगा टक्कर, DRDO सिक्योरिटी टेस्ट में हुआ पास