दिल्ली. पीएम मोदी औऱ भाजपा आज भी एक वादे की वजह से विपक्षियों के निशाने पर रहते हैं. वो वादा था 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले हर व्यक्ति के अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा करने का. न तो वादा पूरा हुआ औऱ न ही वादा पूरा करने की कोई कोशिश सरकार ने कभी की. अब सरकार के ही एक ताकतवर मंत्री ने इस वादे के पीछे की हकीकत बयान की है. जो सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

मोदी सरकार के ताकतवर मंत्री औऱ पूर्व भाजा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने एक मराठी चैनल को हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. गडकरी से जब पूछा गया कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले हर व्यक्ति के अकाउंट में 15 लाख रुपये भेजने के वादा पीएम ने किया था. वो आज तक पूरा नहीं हुआ है. तो, गडकरी ने खुलासा करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले हम बेहद आश्वस्त थे कि हम कभी सत्ता में आ ही नहीं पाएंगे. इसलिए हमको सलाह दी गई थी कि बड़े-बड़े वादे चुनाव से पहले करो. अब जब हम सत्ता में हैं तो लोग हमें वो वादे याद दिला रहे हैं. लेकिन अब हम लोग उनपर हंसकर निकल लेते हैं.

उधर गडकरी के इस बयान के बाद कांग्रेस ने तुरंत भाजपा पर हमला बोल दिया. सोशल मीडिया पर गडकरी के इंटरव्यू को जारी करते हुए पार्टी ने कहा कि भाजपा सरकार जुमलों और झूठे वादों पर ही बनी है. उन्हें लोगों के सुख-दुख से कोई लेना देना नहीं है.