हाथरस. यूपी में बंदरों का आतंक जारी है. हाथरस में दो बहनें छत पर कपड़े सुखाने गई थीं. इसी दौरान बंदरों ने दौड़ा दिया. भागने के दौरान दोनों बहनें कुएं में जा गिरीं. एक बहन की मौत हो गई और दूसरी बहन की हालत बहुत गंभीर है.

हाथरस के कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नाई का नगला निवासी शिवकुमार ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. शुक्रवार की सुबह शिवकुमार की 19 साल की बेटी सपना और 15 साल की बेटी साधना छत पर कपड़े सुखा रहीं थीं. इसी बीच, वहां बंदर आ गए और दोनों बहनों पर हमला बोल दिया.

इसे भी पढ़ें – बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में, मौके पर ही 3 ने तोड़ा दम

दोनों बहनें बंदरों से बचने के लिए भागीं तो जल्दबाजी में वह घर के बगल में बने कुएं में गिर गईं. बहुत मशक्त के बाद दोनों बहनों को मोहल्ले के लोगों ने कुएं से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सपना को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. साधना को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक