FIFA World Ranking: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम (Indian Men’s Football Team) को फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है. भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 15 पायदान खिसककर 117वें स्थान पर पहुंच गई है। यह भारत की जनवरी 2017 में 129वीं रैंकिंग के बाद सबसे खराब रैंकिंग है. ख़राब रैंकिंग की वजह भारत का एएफसी एशियाई कप में निराशाजनक प्रदर्शन है. कोच इगोर स्टिमेक के मार्गदर्शन में भारत एशियाई कप में ऑस्ट्रेलिया से 0-2, उज्बेकिस्तान से 0-3 और सीरिया से 0-1 से हार गया था जिससे उसे कोई अंक नहीं मिला और टीम इसमें कोई गोल भी नहीं कर पाई. इससे चार टीम के ग्रुप बी में भारत निचले पायदान पर रहा था.

बता दें कि भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम पिछली फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में 102वें स्थान पर थी जो 21 दिसंबर 2023 को जारी हुई थी. भारत ने पिछली रैंकिंग से 35.63 रेटिंग अंक गवाने के बाद अब भारत 22 रेटिंग पॉइंट के साथ 117वें पायदान पर है. सबसे ख़राब रैंकिंग की बात की जाए तो भारतीय टीम साल 2015 की फीफा रैंकिंग में 173वें स्थान पर थी. अब यह टोगो (116वीं रैंकिंग) और गिनी बिसाऊ (118वीं रैंकिंग) के बीच में काबिज है. वहीं एशियाई देशों कि बात कि जाए तो भारत 22वें पायदान पर है.

अर्जेंटीना शीर्ष पर

गुरुवार को फीफा की ताजा रैंकिंग के मुताबिक विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना (World Champion Argentina) रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है और शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रैंकिंग में एशिया और अफ्रीका के देश की रैंकिंग में ही बदलाव हुआ है क्योंकि इस दौरान उनकी महाद्वीपीय चैम्पियनशिप हुई थी. अर्जेंटीना के बाद फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और ब्राजील की टीम शामिल हैं.

एशियाई चैम्पियन कतर ने लगाई 21 पायदान की छलांग

एशियाई कप चैम्पियन कतर ने 21 पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 37वें स्थान पर पहुंच गया. जापान हालांकि एक पायदान नीचे खिसका लेकिन फिर भी महाद्वीपीय रैंकिंग में शीर्ष पर है. एशियाई कप की उप विजेता जोर्डन 17 पायदान के फायदे से 70वें स्थान पर पहुंच गयी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक