लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 (जीबीसी-4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी के प्रस्तावित को लेकर शनिवार को लेकर सीएम योगी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री योगी ने खासतौर पर प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी मेहमानों और निवेशकों के आवागमन, बैठने और अन्य सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने मुख्य हाल और वहां बने मंच का निरीक्षण किया. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समारोह के दौरान कई बड़ी फार्मा सेक्टर से कंपनियां बड़ा निवेश करने वाली है. इस क्रम में तेलंगाना की चार दिग्गज फार्मा कंपनियों ने प्रदेश में करोड़ों रुपए के निवेश की तैयारी की है.
इसे भी पढ़ें – सुशासन की पहली शर्त रूल ऑफ लॉ, किसी को कोई समस्या हो तो बताएं होगा समाधान – CM योगी
ये कंपनियां ड्रग व मेडिकल पार्कों के विकास व उत्तर प्रदेश को फार्मा सेक्टर का हब बनाने के रोडमैप पर भी कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 18 जनवरी को योगी सरकार ने हैदराबाद में फार्मा कॉन्क्लेव का आयोजन किया था. इसमें उत्तर प्रदेश में ड्रग व फार्मा मैनुफैक्चरिंग कल्चर को बढ़ावा देने और सरकार द्वारा बनाई गई फार्मा पॉलिसी के साथ ही दी जा रही सहूलियतों के बारे में जागरूकता का प्रसार किया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक