लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे औऱ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में आज सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. रायबरेली के पास हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 5 बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है. घटनास्थल पर स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं.
रायबरेली यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र भी है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी इंजन सहित कुल 5 बोगियां पटरी से उतर गई. ये ट्रेन हरचंदपुर स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर ही पटरी से डिरेल हुई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना के तुरंत बाद इस बारे में जानकारी ली है और घायलों को तुरंत मदद देने का आदेश दिया है. यूपी सीएम ने इस हादसे के बारे में डीजीपी से बात भी की. लखनऊ और वाराणसी से NDRF की टीमें मौके पर राहत औऱ बचाव कार्य के लिए पहुंच गई हैं.
उधर रायबरेली रेल हादसे के बाद लोगों को जानकारी देने के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर BSNL 05412-254145, रेलवे 027-73677, 0612-2202291 जारी किया है. जहां फोन कर आप अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.