कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज है। कमलनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं।

कमलनाथ का नाम गांधी परिवार के करीबी नेताओं में शुमार किया जाता है। 

कमलनाथ को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा भी कहा जाता था।

कमलनाथ का जन्म 18 नवंबर 1946 को उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुआ। कमलनाथ देहरादून स्थित दून स्कूल के छात्र रहे हैं।

दून स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही वह इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी के संपर्क में आए थे और वहीं से उनकी राजनीति में एंट्री की नींव तैयार हुई थी।  

1979 में पार्टी आलाकमान ने कमलनाथ को मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से टिकट दिया। यहां से चुनाव जीत कर कमलनाथ संसद पहुंचे। 

इसके बाद कमलनाथ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद चुने गए। 2018 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने।