राजकुमार दुबे,भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में पत्ता तोड़ने जंगल गई एक महिला पर भालुओं ने हमला कर दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिला का नाम 45 वर्षीय सगबत्ती बताया जा रहा है. घटना कोयलीबेड़ा विकासखंड अंतर्गत एनहुर गांव की है. Read More – हैवानियत, हत्या और हवालातः महिला को अकेला पाकर 2 दरिदों ने बुझाई हवस की प्यास, फिर पति ने देखा तो…

बताया जा रहा है कि सगबत्ती गांव की अन्य महिलाओं के साथ पत्तल बनाने पत्ता तोड़ने जंगल गई थी. इस बीच आसपास मौजूद मादा भालू और दो शावकों ने महिला पर हमला कर दिया. कुत्तों और साथ में गई महिलाओं ने किसी तरह उसे बचाया. मगर महिला की दोनों आंखें निकल गई है और जबड़ा टूट गया है. घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल कांकेर भेजा जा रहा है.

इस मामले में पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मंडल के वनमंडलाधिकारी शशिगानंदन ने कहा कि वन विभाग घायल महिला का इलाज कराएगा.