लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अखंड महायज्ञ के दौरान मां बगलामुखी धाम पहुंचे।  इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हमारा देश धार्मिक भावनाओं और मान्यताओं का देश है। यहां हर धर्म का अपना-अपना स्थान है। हमारे देश के गुलदस्ते में अलग-अलग फूल होते हैं और सभी के अलग-अलग रंग है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मां बगलामुखी के दर्शन करने का अवसर मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे  माता जी अक्सर ज्वालामुखी, बगलामुखी, चिंतपूर्णी, नांदेड़ साहिब, पटना साहिब जहां भी मौका मिलता है जाती रहती थीं। पिछले साल मेरा परिवार भी यहां आया था। सी.एम. मान ने कहा कि मैं एक श्रद्धालू के रूप में यहां आया हूं और प्रार्थना की है कि पूरे देश में शांति रहे। हमारा सामाजिक भाईचारा सांझा बना रहे और हमारा देश तरक्की करें।

उन्होंने बताया कि हाल ही में वह अपने परिवार के साथ श्री रामल्ला के दर्शन के लिए अयोध्या गए थे,  वहां काफी शांति भी थी और लोगों की भावनाएं देखकर अच्छा लगा।