कमल वर्मा, ग्वालियर। शिवपुरी में बीते दिनों ने बोरे के अंदर युवक की लाश के मामले में शनिवार को ग्वालियर में मृतक के परिजन और राठौर समाज के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां महिलाएं धरने पर बैठ गई और एसपी से न्याय की गुहार लगाई. मृतक की पत्नी का आरोप था कि परिवार के ही 6 लोगों ने मिलकर उसके पति का अपहरण कर हत्या की है. उसके पति का परिवार की छह लोगों से सरकारी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं एसपी ने उनकी बात को सुन आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल, जनकगंज थाना क्षेत्र के गुप्तेश्वर रोड पर रहने वाला गौरी राठौर 6 फरवरी को अच्छा घर से लापता हो गया था. जिसकी परिजनों ने कई जगह का तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 11 फरवरी को उसकी लाश शिवपुरी के सतनवाड़ा में बोर के अंदर मिली. जिसकी पहचान परिजनों ने गौरी राठौर के रूप में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को परिवार वालों के हवाले कर दिया, लेकिन उसके हत्यारों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ सकी.

इसे लेकर मृतक का परिवार और राठौर समाज के साथ ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे. जहां कार्यालय के अंदर महिलाएं धरने पर बैठ गई और न्याय दिलाने के लिए मांग की. जहां मृतक की पत्नी पूनम राठौर ने आरोप लगाया कि उसके पति गौरी राठौर का परिवार के भागीरथ, गजेंद्र, राकेश, रामदास, राम और लखन उसका अपहरण कर ले गए थे. इन लोगों से पति गौरी राठौर का सरकारी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

उन्होंने धमकी भी दे रखी थी कि उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे. आखिकार वे उसे मारकर सभी लोग फरार हो गए. अब उसे और उसके बच्चों की जान का खतरा है. मृतक की पत्नी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग की है. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने के साथ-साथ आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H