नितिन नामदेव, रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा और अंतिम दिन है. अधिवेशन के पहले दिन पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को 25 फरवरी से केंद्रीय योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने का टारगेट दिया है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है. छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी प्रदेश से 11 कमल पीएम मोदी को भेंट करने का दावा किया है. सीएम विष्णुदेव साय समेत मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य अधिवेशन में मौजूद रहे. इस दौरान वरिष्ठ नेताओं से सीएम साय और अन्य मंत्रियों ने मुलाकात की.
अधिवेशन के पहले दिन भारत मंडपम में मोदी-मोदी, जय श्रीराम और “मोदी है तो मुमकिन है“ के नारे लगे. अधिवेशन में विकसित भारत और श्रीराम मंदिर निर्माण पर प्रस्ताव आज प्रस्ताव आ सकता है. राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव भी पारित होने की संभावना है.
आचार्यश्री विद्यासागरजी की हुई समाधि
शनिवार रात आचार्यश्री विद्यासागरजी की सल्लेखना समाधि हुई. छत्तीसगढ़ के चन्द्रगिरि डोंगरगढ़ तीर्थ में रात्रि 2बजकर 35 मिनिट पर उनकी समाधि हुई. जिसमें देश भर से श्रावक डोंगरगढ़ चन्द्रगिरि पहुंच रहे हैं. आज दोपहर एक बजे आचार्यश्री की पालकी निकलेगी.
सड़क दुर्घटना
कोरबा में आज तड़के सुबह एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मानिकपुर चौकी इलाके के बाईपास कदमहा खार मेन रोड की ये घटना है. मृतक ओम प्रकाश एक्का रापाखर्रा का रहने वाला था. घटना की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक ओम प्रकाश एक्का कुसमुंडा खदान में निजी कम्पनी में काम करता था. जो तड़के सुबह ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था. इस बीच ये दुर्घटना हो गई.
कवर्धा केंद्रीय विश्वविद्यालय का लोकार्पण
20 फरवरी को पीएम मोदी कवर्धा केंद्रीय विद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसमें आवासीय भवन और अन्य निर्माण कार्यों की लागत 20.56 करोड़ रुपये बताई गई है. नवीन केंद्रीय विद्यालय में सभी कक्षाएं उच्च स्तरीय बनाई गई हैं. खेल संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी पर्याप्त जगह तैयार की गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें