नई दिल्ली। प्रसिद्ध फिल्म ‘दामिनी’ के निर्देशक राजकुमार संतोषी को गुजरात के जामनगर की अदालत ने दो साल कैद की सजा सुनाई है. मामला चेक बाउंस होने से जुड़ा है. इसे भी पढ़ें : दम नहीं लेने दे रही ईडी, बिल्डर के खिलाफ की दूसरी बार की कार्रवाई…
जामनगर के रहने वाले और श्रीजी शिपिंग के मालिक अशोक लाल ने 2015 में राजकुमार संतोषी को एक फिल्म बनाने के लिए एक करोड़ रुपये दिए थे. राजकुमार ने कर्ज चुकाने के लिए अशोक लाल को 10-10 लाख रुपए के 10 चेक दिये थे, जो बाद में बाउंस हो गये. इतना ही नहीं, जब अशोक लाल ने राजकुमार संतोषी से संपर्क करने की कोशिश की, तो वह उपलब्ध नहीं हुए, जिसके बाद अशोक लाल ने अदालत में मामला दायर किया.
इसे भी पढ़ें : ब्रह्मलीन हुए आचार्यश्री विद्यासागर महराज : रात 2.35 पर हुई समाधि, देशभर से पहुंच रहे श्रावक, आज निकलेगी पालकी
कोर्ट ने राजकुमार संतोषी को इस मामले में समन जारी करते हुए हर चेक बाउंस पर 15000-15000 रुपए का जुर्माना लगाया. पहले तो राजकुमार ने समन नहीं लिया, जब उन्होंने समन स्वीकार किया तो वह सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हुए. इस पर जामनगर कोर्ट ने शनिवार को राजकुमार संतोषी को न सिर्फ दो साल जेल की सजा सुनाई है, बल्कि उन्हें 1 करोड़ की जगह 2 करोड़ रुपये देने का भी निर्देश दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक