राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक शादी समारोह में गौ मांस परोसने की सूचना के बाद जमकर बवाल हुआ। हिंदू संगठनों ने लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने सैंपल लेकर नियमानुसार कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नौसराबाद कॉलोनी में सरकारी स्कूल के पास से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को गौहत्या की सूचना मिली। जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भारी संख्या में शहर के सिविल लाइन थाने पहुंचे। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने पर सीएसपी दिशेष अग्रवाल भी पहुंचे। सूचना स्थल पर बीएनपी थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया। एफएसएल (FSL) की टीम भी मौके पर पहुंची। मौके से सैंपल लिए गए। साथ ही पास में चल रही शादी में बने खाने के भी सैंपल लिए गए। वहीं सीएसपी (CSP) ने बताया कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से सूचना मिली थी, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और हमने मौके से ब्लड के सैंपल व पास में चल रही शादियों के खाने के सैंपल लिए है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौके से मिला खून व गोबर किसका है।

Read More: भोपाल में पहली बार त्वचा दान: सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों ने किया स्किन डोनेट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H